कोशिक खान ,डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 16 सितंबर :
तहसीलदार तरुण सहोता को जिला राजस्व अधिकारी के पद पर पदोन्नति मिलने पर पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने दी बधाई।
कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र भारद्वाज नायब तहसीलदार छछरौली की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य वक्ता तहसील प्रधान तरुण धीमान ने बताया कि तहसीलदार तरुण सहोता ने लंबे समय से उपमंडल बिलासपुर में सेवाएं दी है। तहसीलदार के कार्यकाल के दौरान उनकी छवि ईमानदार,निष्ठावान, कार्यवान रही है। जनता के प्रति उनका रवैया बहुत ही सरल स्वभाव का रहा है। सरकार के द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का समय पर ईमानदारी और निष्ठा से पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।
कर्मचारियों के साथ उनका तालमेल हमेशा सकारात्मक रहा है।
कार्यक्रम में पटवार एवं कानूनगो जिला प्रधान रामफल गुर्जर, प्रताप नगर तहसील से पटवारी मनोज कुमार, बिलासपुर तहसील से तरसेम राणा, सुशील कुमार कानूनगो छछरौली, ने भी तहसीलदार तरुण सहोता को जिला राजस्व अधिकारी बनने पर बधाई दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष की ओर से तरुण सहोता को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम में पटवारी राजीव हुसैन, अशोक कुमार, अंकुश शर्मा, सतीश मलिक, नरेंद्र कुमार, देवी चरण फौजी, लियाकत अली, अब्दुल मनान, विजय वालिया, राय सिंह, विक्रम बटार आदि मौजूद रहे।