Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

 
            डीएवी कॉलेज के विज्ञान विभाग व वुमेन सैल की ओर से ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में साइंस क्विज और पोस्टर प्रस्तुत प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेत्रपाल, बायो साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुनीता कौशिक और वूमेन सेल की कंविनर डॉ. मीनाक्षी सैनी ने संयुक्त रूप से की । इस उपलक्ष्य पर डॉ. सुनीता कौशिक ने बच्चों और स्टाफ सदस्यों के साथ पर्यावरण और ओजोन परत को संरक्षित रखने की शपथ ली ।

            कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष डॉ. रचना सोनी ने छात्राओं को ओजोन परत के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि यह परत पृथ्वी के वायुमंडल में पाई जाती है जो कि सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है। गणित विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कनिका गोयल ने बताया कि इस परत के बिना जीवन संकट में पड सकता है इसका संरक्षण अनिवार्य है। जिसके लिए हमें 4R की पॉलिसी रिड्यूस, रियूज, रिफयूज व रिसाइकल को अपनाना चाहिए।

            प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने गो ग्रीन, गो जीनियस और स्टिच द ओजोन लेयर में महिलाओं के योगदान पर  पोस्टर प्रस्तुत किये। कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका ममता थापर, विनीता गुलाटी, गणित विभाग की प्राध्यापिका अनु शर्मा और जीव विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका पूनम ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। क्विज मास्टर की भूमिका रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ. योगिता गुप्ता ने अदा की ।