Police Files, Panchkula – 16 September, 2022
नशीली दवाईंया का मुख्य सप्लायर काबू
- आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 15 सितम्बर को इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में नशीला दवाईंया की सप्लाई करनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सारिक हसन पुत्र जाहिद हसन वासी गाँव बोजपुर गुजर जिला सहारनपुर उतर प्रदेश उम्र 38 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा दिनांक 13 सितम्बर को सेक्टर 23 पंचकूला डम्पिंग ग्राउंड के पास से स्कूटी सवार संजय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी रेलवे रोड कालका को अवैध बिना लाईसेंस के डाइफिनोक्सिलेट हाइड्रोक्लोराइड तथा लोमोटिल के कुल 900 पत्ते सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस पर आरोपी संजय नें बताया कि वह यह नशीला दवाईंया उपरोक्त आरोपी सारिक हसन से खरीदी थी । जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम नें कल दिनांक 15 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया गया । जिस सलिप्त आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
देधा बीज की ठगी मामलें में तीसरे आरोपी को भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी निर्मल सिंह द्वारा देधा बीज के मामलें में धोखाधडी करनें वालें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ रिन्कू पुत्र जगमाल वासी करण कालोनी बतौड जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 08.02.2022 को शिकायतकर्ता विकास शर्मा गाँव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररानी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई कि सरकार द्वारा 300 क्विंटल बीज किसानों में वितरित करनें हेतु हरियाणा बीज विकास निगम सेन्टर बरवाला से यह बीज बरवाला, रायपुररानी, पिन्जोर ब्लॉक में किसानों को वितरित किए जानें थे । जिनमें से धोखाधडी करके 150 क्विंटल बीज को बाजार में महगें दाम पर बेच दिया गया है क्योकि यह बीज भुजिया नमकीन तथा दाल के रुप में प्रयोग किया जाता है जिस ठगी बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 409/420/120बी. भा.द.स के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 15 सितम्बर को तीसरे सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । इस मामलें में पहले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
कभी शौक और कभी गलत संगत भी नशे की गर्त में युवा पीढ़ी को धकेल रही है – पंचकूला पुलिस
- स्कूली बच्चों को दिया नशा मुक्ति का संदेश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 सितम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा शिक्षा स्थान स्कूल, कॉलेज तथा ग्रामीण क्षेत्र में जाकर नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 16.09.2022 को पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला मुकेश कुमार के द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरवाला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी इन्चार्ज मुकेश कुमार नें स्कूली बच्चो को जागरुक करते हुए समझाया कि आज का युवा नशें के जाल में फसंता जा रहा है जिससे फसतें युवा न केवल अपना कैरियर बर्बाद कर रहे है बल्कि अभिभावकों की उम्मीदों को भी धुमिल कर रहे है और नशे से आज तक किसी का भला नही हुआ है ना ही कभी होगा और नशे करनें वालें व्यकित का जीवन अंधकार में है और वह नशे में युवा न केवल अपना नाश करता है बल्कि परिवार भी इसका शिकार होता है । इसके साथ ही कहा कि पहले तो युवा शौक के लिए नशा करता हैं । शुरूआत में तो यह अच्छा लगता हैं, मगर बाद में बदहाली और मौत की वजह भी बन जाता है ।
पुलिस चौकी इन्चार्ज नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि भागेदारी से कार्य करके समाज में युवा वर्ग को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास करें । पुलिस और प्रशासन केवल जागरूकता तो कर सकता हैं, मगर नशे से दूर रहने के लिए खुद की समझ काम करेगी । नशे के कारोबारियों पर भी पुलिस प्रशासन सख्ती से नकेल कसी जा रही है ताकि युवा वर्ग का भटकाव न हो ।
*अभिभावकों से अपील* पुलिस चौकी इन्चार्ज नें अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने में ही व्यस्त न रहें, बल्कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें । उनके बच्चे कर क्या रहे हैं, उनकी संगत क्या है । आज हालात ये हैं कि जब तक बच्चों को अभिभावक संभालते हैं तब तक बच्चा नशे में पूरी तरह डूब चुका होता है, फिर उस नशे की लत को छुड़वा पाना भी संभव नहीं होता । इससे बेहतर है कि समय रहते नशे के प्रति अभिभावक और बच्चे सजग रहें । कभी शौक और कभी गलत संगत भी नशे की गर्त में युवा पीढ़ी को धकेल रही हैं, बुरे लोगों की संगत में पड़कर अधिकांश बच्चे बुरी आदतों व नशे की लतों का शिकार हो जाते हैं । नशे से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि युवा अपने आपको तनाव से दूर रखें और शरीर की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में इस्तेमाल करें । खेल, शिक्षा इसका बेहतर ऑप्शन है ।