उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 16 सितंबर :
पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। यह दिन ओजोन परत की कमी, कारणों और संभावित नियंत्रण उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर एक इंट्रा-कॉलेज पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कला, कम्प्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने ओजोन परत की सुरक्षा के लिए अपने विचार, विचार और शमन उपाय प्रस्तुत किए। उन्होंने ओजोन परत संरक्षण के महत् वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए राष् ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना की। ओजोन परत के सफल संरक्षण में दर्शाया गया सहयोग दुनिया को एक हरे और एक स्थायी भविष्य की ओर ले जा सकता है। कालेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बधाई भी दी।
इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ अमनप्रीत कौर ने किया। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शैलेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार , श्रीांशिका सैनी को द्वितीय पुरस्कार व दिव्या बंसल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।