पचकुलां कालका पिजोर में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। गांव से लेकर शहर में हर जगह मातम पसरा हुआ है, लेकिन पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं। बुखार इन सभी के लिए अतिरिक्त कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। जांच के नाम पर मोटी कमाई हो रही है। चिकित्सक भी कमीशन के लालच में मरीजों को महंगी जांच लिखकर अपना मुनाफा बढ़ाने में लगे हुए हैं।
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 16 सितंबर :
भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा सदस्य, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC), पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व केंद्रीय मंत्री आज पचकुलां में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पर पहुँची कुमारी सैलजा ने भाई चन्द्रमोहन जी से पचकुलां के नगर निगम के सभी 20 वार्डों पर चर्चा की
भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी चन्द्रमोहन जी के साथ उसके निवास से पूर्व पार्षद व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दलवीर वाल्मीकि जी की बेटी व वार्ड न 6 से पार्षद पंकज जी की छोटी बहन अंजली जी अपनी सांसारिक यात्रा पुरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गई थी सेक्टर 10 में कुमारी सैलजा जी चन्द्रमोहन जी के साथ उनके घर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुँचे
पार्षद दलवीर बालमिकी जी के घर पर विधायक प्रदीप चौधरी व विधायक रेनु बाला व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे
भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा ने कहा इस मॉडर्न युग में भी स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गई है साढे़ तीन माह से जिले में बुखार और डेंगू कहर बरप रहा है। पचकुलां कालका पिजोर में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। गांव से लेकर शहर में हर जगह मातम पसरा हुआ है, लेकिन पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं। बुखार इन सभी के लिए अतिरिक्त कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। जांच के नाम पर मोटी कमाई हो रही है। चिकित्सक भी कमीशन के लालच में मरीजों को महंगी जांच लिखकर अपना मुनाफा बढ़ाने में लगे हुए हैं। कुमारी सैलजा ने इस पर चिंता ज़ाहिर की इस मौक़े पर कोई कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे