Wednesday, December 25
  • लक्ष्य जनहित सोसाईटी तथा “यैस वी कैन” संस्थाओं ने मिलकर अब तक शहर में 700 से अधिक पेड़ों को ट्री-गार्ड से कराया मुक्त।  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल  –  16 सितंबर  : 

            पेड़ों को ट्री-गार्ड से मुक्त करने के लिए नगर निगम की ओर से एक विशेष मुहिम चलाई गई है। इसमें शहर की दो संस्थाएं सक्रियता से सहयोग दे रही हैं। गुरूवार को निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर दोनो संस्थाओं के प्रतिनिधियों व नगर निगम की टीम ने शहर की सुभाष कॉलोनी और विक्रम मार्ग पर कई पेड़ों को ट्री-गार्ड के बंधन से मुक्त कराया। इस कार्य में नगर निगम की ओर से स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी, सफाई निरीक्षक मनदीप कुमार, सिटी टीम लीडर डॉ. प्रशांत त्यागी, ट्रीगर मास्टर गुरदेव तथा लक्ष्य जनहित सोसाईटी के अध्यक्ष दिनेश बक्शी और येस वी कैन के चेयरमैन संजय बत्तरा तथा वाईस चेयरमैन सावी चौधरी मौजूद रहे।

            पेड़ों से ट्री-गार्ड हटाने का कार्य नगर निगम के अधिकारियों व उक्त दोनो संस्थाओं की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। बता दें कि इससे पहले भी उक्त संस्थाओं द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न विभागों में मौजूद 700 से अधिक पेड़ों को मजबूत ट्री-गार्ड के बंधन से मुक्त कराया गया। पौधारोपन के बाद उसके रख-रखाव के लिए ट्री-गार्ड लगाया जाता है तथा उसके वृक्ष बनने की ग्रोथ बाधित न हो, इसके लिए ट्री-गार्ड से मुक्त करना अच्छा रहता है। 

            नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी महावीर सोढी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन टीम की ओर से शहर की कुछ अन्य सडक़ों पर भी पेड़ों के साथ लगे करीब 80 ट्री-गार्ड की पहचान की गई है। इन सभी को हटाने के लिए विशेष मुहिम जारी रहेगी। इस मौके पर एडवोकेट राजेश शर्मा, अमित सचदेवा, हितेश गुप्ता, गुलाब पोसवाल तथा धीरज सिंह रावत मौजूद रहे।