हिमाचल महासभा के बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों की अंन्तिम तिथि 20 को
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 16 सितंबर :
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ आगामी एक अक्तूबर से स्पोर्टस कम्पलैक्स, सैक्टर 42 में बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट करवाने जा रही है जिसके लिए ट्राईसिटी के सभी बैडमिन्टन प्रेमियों व क्लबों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया टूर्नामैण्ट में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों की अंन्तिम तिथि 20 सितम्बर निश्चित की गई है।
टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों का चयन पहले आओ-पहले पाओ आधार पर किया जाएगा। इसी बीच महासभा से संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामैण्ट के दौरान खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध करवाईं जा रहीं है। इस दौरान विशेष आकर्षण हिमाचली धाम रहेगा तथा विजेता खिलाडियों व टीमों के लिए कई आकर्षक ट्राफियां, प्रशस्ति पत्रों के अलावा नगद पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई है।