Wednesday, December 25
  • रयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-49 बना अंडर-17 चैंपियन    

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  16 सितंबर  :

            आज राजकीय कन्या आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में चले अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (2022-23) के बालिका वर्ग के मुकाबले में रयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-49 ने अंडर-17 के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया, जबकि अंडर-19 का ख़िताब राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-16 के नाम रहा। अंडर-17 के इस अंतिम दौर के निर्णायक एवं बेहद रोमांचक चले मुकाबले में में रयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-49 ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैक्टर-40 को हराया।

            जबकि अंडर-19 में अंतिम दौर के मुकाबले में जीएमएसएसएस-16 ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल, सैक्टर-9 शिकस्त दी और तीसरे स्थान के लिए चले मुकाबले में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-25 ने सेंट कबीर, सैक्टर-26 को पराजित किया।

            इससे पहले अंडर-19 के सेमिफाइनल मुकाबलों में कार्मेल कान्वेंट स्कूल, सैक्टर-9 ने सेंट कबीर, सैक्टर-26 को तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-16 ने चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-25 को हराया था।