संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 सितंबर :
संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज के प्रांगण में “विश्व ओजोन दिवस” पर श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया एवं ओजोन परत को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न स्लोगन लिखकर अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया । जैसे:- “नॉट नेगलेक्ट प्रोटेक्ट ओजोन”, “अर्थ विदाउट ओजोन ईज लाइक हाऊस विदाउट रूफ”,” बिन ओजोन बढ़ेगी बीमारी खतरे में होगी लाइफ हमारी”, “ओजोन नॉट जस्ट लेयर बट प्रोटेक्टर”, “ओजोन ब्लॉक हार्मफुल रेज सेव ओजोन इन ऑल पॉसिबल वेज” और ” द फ्यूचर विल गो अप इन स्मोक नो टाइम इफ वी कंटिन्यू टू नेगलेक्ट इट” ।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने कहा कि ओजोन वायु मंडल में मौजूद एक जीवन रक्षक महत्वपूर्ण परत है । यह पृथ्वी की रक्षा का काम करती है इसलिए इसका सरंक्षण करना बहुत जरूरी है इसे बचाने के लिए पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की चेष्टा करनी होगी और प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभजोत द्वितीय स्थान अमनप्रीत और सिमरन एवं तृतीय स्थान प्रीति और पिंकी ने प्राप्त किया ।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि ओजोन दिवस मनाना केवल एक औपचारिकता ही नहीं होनी चाहिए बल्कि सही मायनों में इस के मकसद से जुड़ कर हम ओजोन परत को नष्ट होने से बचा सकते हैं। इसके लिए हमें अन्य लोगों को भी जागरूक बनाना होगा।