एमी विर्क अभिनीत छल्लेमुंदियाँ 23 सितंबर को  सोनी लिव  पर होगी रिलीज़ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 16 सितंबर :

टीवी पर रॉम-कॉम ‘छल्लेमुंदियाँ’ का एक्सक्लुसिव प्रीमियर होगा, जिसका निर्देशन सुनील पुरी ने किया है। क्षेत्रीय कंटेंट के संग्रह का विस्तार करने के लिए ओटीटी फिल्म की इस मल्टी-स्टैरर डायरेक्शन का प्रीमियर 23 सितंबर को सोनी लिव पर होगा।

एमी विर्क

भ्रम, अफरा-तफरी, उम्मीद, और प्यार का यह ड्रामा दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। पम्मी का किरदार मजबूत है और इसमें कई परत हैं, जिसके कारण यह दिलचस्प है। मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूँ और इतनी अच्छी क्रू के साथ काम कर रहा हूँ। मैं 23 सितंबर को सोनी लिव पर इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहा हूँ।

पंजाब की पृष्ठभूमि में स्थित, छल्लेमुंदियाँ एक रॉमकॉम है, जिसमें एक कोकेशियन महिला और अपने दोस्त के एक बच्चे के साथ फॉरेन रिटर्न्ड पम्मी (एम्मी विर्क) और जस्सी (मैंडी ठक्कर) का जीवन दिखाया गया है। कॉमेडी और कन्फ्यूज़न तब शुरू होते हैं, जब जस्सी को लगता है कि पम्मी ने कोकेशियन महिला से शादी कर ली है और पम्मी को लगता है कि जस्सी भी शादी-शुदा है। इसी उलझन में उनकी शादी अलग-अलग लोगों से तय हो जाती है। क्या पम्मी और जस्सी अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर फिर से मिल पाएंगे, या फिर उनकी गलतफहमियां और भ्रम बने रहेंगे और वो अलग-अलग लोगों के साथ विवाह कर लेंगे?

मैंडी ठक्कर

यह मेरा पहला ओटीटी ओरिज़नल है, और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ। ओटीटी फॉर्मेट से कलाकारों को बेहतरीन कंटेंट, विस्तृत पहुँच और अवसर मिलते हैं। यह फिल्म छल्लेमुंदियाँ पूरे परिवार के लिए मनोरंजक और दिलचस्प है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह गलतियों की कॉमेडी बहुत पसंद आएगी और वो हमें अपना पूरा स्नेह व प्रेम देंगे।’’

छल्लेमुंदियाँ में एमी विर्क, मैंडी ठक्कर हैं और इसमें कुलविंदर बिल्ला, करमजीत अनमोल, सोनिया कौर, बीएन शर्मा, बनिंदर बन्नी एवं निशा बानो मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन पहली बार निर्देशन कर रहे सुनील पुरी ने किया है और इसका निर्माण गुरअमृतपाल सिंह एवं गुरजीतपाल सिंह ने किया है।