Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  15 सितंबर  :

            चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में चल रहे अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-19 मुकाबलों के पहले चरण में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने जीजीएमएसएसएस-18 को 3-1 से हराया, जबकि स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने जीएमएसएसएस-एमएचसी को 3-1 से, जीएमएसएसएस-16 ने शिशु निकेतन-22 को 3-1 से, कार्मेल कान्वेंट-9 ने दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 को 3-1 से, सेंट कबीर-26 ने स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 को 3-2 और जीएमएसएसएस-16 ने सेक्रेड हार्ट-26 को 3-2 से हराया।

            इसके अलावा अंडर-17 वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में कार्मेल कान्वेंट-9 ने राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 को 3-1 से मत दी। इस प्रतियोगिता को करवाने हेतु विभिन्न विद्यालयों से लगाया गए प्रतिनिधियों में बलविंदर सिंह, मीनाक्षी डोगरा, जितेंदर सिंह, कमलजीत कौर, परमिंदर सिंह चहल तथा मुख्य आयोजक जीजीएमएसएसएस-18 की और से अनीता देवी का सहयोग रहा।