Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़चंडीगढ़  –   15 सितम्बर  : 

            सेंट ऐनीज़ कान्वेंट स्कूल, से. 32 ने स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों व स्टॉफ के सदस्यों के लिए बेसिक फर्स्ट एड व पोस्ट कोविड अवेयरनेस पर लेक्चर रखा जिसके लिए स्कूल के ही पूर्व छात्र रहे पुलिस हॉस्पिटल, से. 26 के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला को आमंत्रित किया गया। डॉ. कपिला ने इस विषय पर सभी को अनेक उपयोगी जानकारियां दीं।   

            डॉ. अभिषेक कपिला ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया व बताया कि 12 वर्ष बाद अपने स्कूल में आकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। उन्होंने सेवा का अवसर देने के लिए स्कूल प्रिंसिपल व अन्य सभी का धन्यवाद भी किया।