Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़चंडीगढ़  –   15 सितम्बर  : 

                        पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश व्  आसपास के शहर की लगभग 100 नर्सें , नर्सिंग कॉलेज  के सीनियर  नर्सिंग छात्रों  ने भी  भाग लिया। सी एम् ई  का विषय ‘सुरक्षित मातृत्व व् नवजात केयर के छेत्र में नवीनतम टेक्नोलॉजी की विस्तृत जानकारी सभी नर्सेज तक पहुंचना था

     
                        नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी और नवजात शिशु  से जुड़ी अहम व् लेटेस्ट जानकारी दी गयी व् इस विषय पर हो रही लेटेस्ट रिसर्च पर लेक्चर व् वर्कशॉप के माध्यम से पुनर्जीवन और देखभाल पर चर्चा की गई।
डॉ.भवनीत भारती, निदेशक प्रिंसिपल , डॉ बीआर अंबेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान, मोहाली और डॉ लव समपुरन जोत कौर, प्रोफेसर; विभागाध्यक्ष, देश भगत यूनिवर्सिटी  स्कूल ऑफ नर्सिंग सी एम् ई की  मुख्य अतिथि थीं।


            “नर्सिंग इन दिनों युवाओं द्वारा किए जाने वाले सबसे अच्छे प्रोफेशन  में से एक है। मुझे कहना होगा कि यह है हमारे छात्रों के स्किल डेवलपमेंट  के लिए इस तरह की पहल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि वे मरीजों की बेहतर सेवा कर सके। मैं मदरहुड अस्पताल को  धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं।

             डॉ. भारती, निदेशक/ प्रिंसिपल  डॉ. बी.आर अम्बेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान, मोहाली ने कहा
डॉ लवसमपुरनजोत कौर, प्रोफेसर  विभागाध्यक्ष, देश भगत यूनिवर्सिटी स्कूल आफ नर्सिंग ने अपने भाषण के दौरान पूरे नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित किया और कहा, “अन्य क्षेत्रों की तरह, नर्सिंग” उद्योग भी हर दिन विकसित हो रहा है। नई मशीनें आई हैं व् प्रौद्योगिकियों की सहायता से जिससे मरीजों की देखभाल करना और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना आसान हो गया है।  

            डॉ. नीरज कुमार पूर्व आई एम् ए प्रेसिडेंट व् मदरहुड चैतन्य अस्पताल के डायरेक्टर  ने दोनों मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया में नर्सिंग स्टाफ के अपार योगदान के लिए अपनी तरह के शब्दों और आभार व्यक्त किया