डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रमेश टांक ने बताया कि रामदरबार में आवारा गायों और भैंसों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। सुबह जब यहां के निवासी काम-धंधे और स्कूल-कॉलेज के लिए निकलते हैं तो गलियों व सड़कों पर इन पशुओं का ही राज होता है। सड़कों पर कहीं भी निकलने की जगह नहीं होती जिसकी वजह से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है व लोग चोट खा जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय पार्षद से लेकर निगम व प्रशासन के अधिकारियों से कई बार इस ओर ध्यान देने की गुहार लगा चुके हैं परन्तु कोई सुनवाई करने वाला नही है। नगर निगम का ध्यान इस तरफ बिलकुल नही है व सिर्फ नए टैक्स लगाने में व्यस्त है। उसे आमजन की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। लगता है अधिकारीगण किसी बड़े हादसे की इंतज़ार कर रहें हैं। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल इस ओर कार्यवाई करने की मांग की है।