सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितंबर :
भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया ,भाजपा बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है और भाजपा जिला संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन के उपलक्षय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला भर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा ,दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरणों का विवरण किया जाएगा ,कोविड-19 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का सेवा कार्य किया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं के बधाई देते हुए पत्रक भेंट किए जाएंगे।
भाजपा के 13 मंडलों के हर बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा, सभी मंडलों के बूथ स्तर पर 2 दिन का स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा,जल ही जीवन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए सभी मंडलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, टीबी बीमारी मुक्त भारत का लक्ष्य को लेकर जन जागृति अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत टीबी के रोगी के भोजन पहुंचाने में और जीविका के संबंध में सेवा कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाएंगे,भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाया जाएगा।
एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश भारत को दिया जाएगा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश की साख विश्व में तेजी से बढ़ रही है, हर देश हर विषय पर भारत देश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है कि भारत का इस मामले में क्या रुख रहेगा ,यही बात विश्वगुरु होने की शुरुआत है,भाजपा जिला संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला यमुनानगर के 13 मंडल के सभी बूथों पर बड़ी सादगी के साथ सेवाभाव करते हुए मनाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच,कृष्ण सिंगला, सुरेंद्र बनकट ,कपिल मनीष गर्ग,आदित्य चावला,अमित गर्ग ,सुमित बख्शी ,नितिन कपूर, ईश्वर पलाका,जगदीश विद्यार्थी, विपुल गर्ग ,कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, विपिन सहानी, विजया बब्बर ,रामनिवास गर्ग, मदन चौहान ,राम पाल शाहजहांपुर ,सुमित गुप्ता ,जोनी राणा,सुनील कालडा आदि बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।