गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में कॉलेज नू जानो कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के पंजाबी विभाग की ओर से आपने कॉलेज नू जानो कार्यक्रम करवाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज निर्देशक डॉ. वरिंद्र गांधी व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनु अत्रेजा के दिशा-निर्देशन में हुआ। यह कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों की प्राध्यापिकाओं द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं को कॉलेज की परंपराओं और नियमों से अवगत करवाया गया, साथ ही कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में छात्राओं को हेल्थ क्लब, कम्प्यूटर व तकनीकी शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिवनिटी सेल, एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज पुस्तकालय, ऐड ऑन कोर्सिस, एनएसक्यूएफ वोकेशनल कोर्सिस, पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप, कॉलेज हॉस्टल और खेलों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनु अत्रेजा ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर डॉ. गीतू खन्ना, डॉ. हरविंदर कौर, डॉ. नीना गोयल, डॉ. निरुपमा, डॉ. आरती सिंह, डॉ. अमिता रेढू, बबिला चौहान, डॉ. अंबिका कश्यप, तरनदीप कौर, डॉ. प्रभजोत कौर, संदीप रीन, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अंजू मित्तल, डॉ. सुमन खाकेट, सुखमन गांधी और कुलजीत कौर आदि ने छात्राओं को गहन जानकारी प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।