डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 सितंबर
श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 की स्टूडेंट अर्षदीप कौर ने इंटर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में 17 वर्ष आयु वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से आर्चरी ग्राउंड में आयोजित की गई थी। स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर अंजु मोदगिल ने बताया कि अर्शदीप कौर ने 40 मीटर में गोल्ड, 30 मीटर में गोल्ड और ओवर ऑल भी गोल्ड जीता है।
अर्शदीप कौर ने बताया कि कोच कुलबीर सिंह और स्कूल की अध्यापिका अंजू मोदगिल ने उन्हें खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। उसे खेलों के साथ-साथ पढ़ाई करना भी अच्छा लगता है। स्कूल के चेयरमैन अरविंद मेहन और प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज ने उसकी इस जीत पर बधाई दी है।