Wednesday, December 25

जब कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है। ये यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। आज भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन है। आठों विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा संकल्प अमनोकर, रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं। गोवा में अब कांग्रेस के आधे से भी कम विधायक बचे हैं। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों ने जीत दर्ज की थी। 8 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस के पास केवल तीन विधायक बचे हैं।

  • गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं
  • दिगंबर कामत और माइकल लोबो समेत पार्टी के 8 विधायकों ने बदल लिया पाला
  • कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झटका, कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा
  • विधायकों ने कहा- हम मोदी जी को मजबूत करने आए हैं
  • गोवा में 2019 में भी भाजपा ने कांग्रेस को दिया था झटका

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पणजी – 15 सितंबर :

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच कांग्रेस के लिए गोवा से बुरी खबर आई है। गोवा में 11 विधायकों वाली कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है और उसके 8 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में कांग्रेस के 8 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन किया। इस  मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने ‘कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो’ स्लोगन का भी जिक्र किया।

दरअसल, इससे पहले गोवा में कांग्रेस के विधायक दल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में विलय के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. इससे कुछ ही देर पहले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने दावा किया था कि कांग्रेस के आठ विधायक जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे। इसके कुछ देर बाद सीएम प्रमोद सावंत के साथ कांग्रेस विधायकों की तस्वीर आ गई. इस घटनाक्रम से पहले तक 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि भाजपा के 20 सदस्य थे।

बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इसी साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में ऊभरी थी। जिसके चलते भाजपा ने गठबंधन करके राज्य में सरकार बना ली। वहीं कांग्रेस के 11 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन अब 11 में 8 अगर बीजेपी में जा रहे हैं तो कांग्रेस के पास महज तीन विधायक ही रह जाएंगे। कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार की जदयू को भी ऐसा ही झटका लगा था। जब गोवा में जदयू के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले विधायकों के नाम


1. दिगंबर कामत
2. माइकल लोबो
3. देलीला लोबो
4. राजेश फलदेसाई
5. केदार नाइक
6. संकल्प अमोनकर
7. अलेक्सो सिकेरा
8. रूडोल्फ फर्नांडीस 

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैं आठों विधायकों का बीजेपी में शामिल होने के लिए स्वागत करता हूं। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है लेकिन मुझे लगता है कि गोवा में कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है। पूरे देश भर में लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।’

आठों विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा संकल्प अमनोकर, रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं। गोवा में अब कांग्रेस के आधे से भी कम विधायक बचे हैं। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों ने जीत दर्ज की थी। 8 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस के पास केवल तीन विधायक बचे हैं।

उधर, गोवा में ‘ऑपरेशन लोटस’ के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा की विजिबल सक्सेस के कारण गोवा में बीजेपी ने ऑपरेशन कीचड़ तेजी से चलाया। बीजेपी घबराई हुई है। यात्रा को कमजोर करने के लिए डायवर्जन और दुष्प्रचार का डेली डोज दिया जाता है। हम अडिग हैं। हम बीजेपी की इन गंदी चालों से उबरेंगे।’

कांग्रेस प्रवक्ता पवन बंसल ने ट्वीट किया, ‘सुना है भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई बीजेपी ने गोवा में ‘ऑपरेशन कीचड़’ आयोजित किया है। सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो… जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफर में साथ नहीं दे पा रहे, वो बीजेपी की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।’

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे। इसमें से बीजेपी गठबंधन (एनडीए) के 25 विधायक जीते थे जबकि कांग्रेस के 8 विधायक। गोवा कांग्रेस के ये विधायक काफी समय विधायक काफी समय से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर की राजनीति को लेकर वह राहुल गांधी से बातचीत के लिए समय चाहते थे लेकिन ऐसा न हो पाने के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया।

दिगंबर कामत पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं माइकल लोबो चुनाव से पहले ही पत्नी समेत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। गोवा कांग्रेस में इस तरह की स्थिति जुलाई महीने में भी आई थी। हालांकि तब कांग्रेस ने सक्रियता दिखाते हुए विधायकों के दल बदल को रोक दिया था। तब पार्टी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने आरोप लगाया था कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत कांग्रेस के दूसरे विधायकों को पार्टी के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर के समक्ष अयोग्यता की याचिका भी दाखिल की गई थी।

इससे पहले 2019 चुनाव में भी कांग्रेस को इस तरह का झटका लगा था। तब पार्टी के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद 2 और विधायक बीजेपी में गए थे। गोवा विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं लेकिन 13 सीटें होने के बावजूद बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने में सफल रही थी।