Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला –  13 सितंबर  : 

            जन स्वास्थ्य को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ,  लोगों के स्वास्थ्य की सेवा ही नहीं , बल्कि लोगों में धर्म प्रचार प्रसार के अलावा सभी आयु वर्ग के लोगों में , सेवा भाव समर्पण की भावना भी जागृत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इसका साक्षात प्रमाण उस समय देखने को मिला जब एक तिवारी परिवार के सदस्य पारसनाथ तिवारी ने अपने बेटे प्रांजल तिवारी के जेई एडवांस में , उत्तम प्रदर्शन करने की खुशी में श्याम परिवार ट्रस्ट में जाकर ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का योगदान देकर , अपनी खुशी को उन लोगों के साथ साझा किया जो शाम परिवार ट्रस्ट में अपना इलाज करवाने आते हैं। पारसनाथ तिवारी ने कहा कि किसी भी छोटी बड़ी खुशी का आनंद हजारों रुपए खर्च करके, किसी भी बड़े होटल या  क्लब में किए गए पार्टी से नहीं मिलती, जितना आनंद श्याम परिवार ट्रस्ट में अपना सहयोग देकर मिलता है। 

            आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के  लिए जाते हैं। यही नहीं ,  ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना  कम दरों पर ,  रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं। इसके अलावा ट्रस्ट में जल्द ही आई ओपीडी एवम लेजर पद्धति से ऑपरेशन की सुविधा भी होगी।