Tuesday, December 24

पुलिस को दें सूचना, गिरफ्त में होंगे नशा तस्कर :- सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी गुप्त :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशा संबधी सूचना देनें हेतु आमजन के लिए व्टसअप नम्बर 708-708-1100 नम्बर जारी किया हुआ है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशा करता है या कोई नशीले पदार्थो की सप्लाई करता है बारें सूचना तुरन्त व्टसअप मैसेज , लोकेशन, विडियो तथा फोटो इत्यादि के माध्यम सूचना उपरोक्त व्टसअप नम्बर पर भेज सकतें है सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें नें शहर में नशा तस्करी मामलों में कडी व कार्रवाई हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियो को निर्देश दिए हुए है अब उन्होंने जनता से भी इस दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपील की है । क्योकि अगर पुलिस व जनता आपसी सहयोग से कार्य करें तो हर प्रकार का अपराध को समाज से कम किया जा सकता है इस अगर शहर में कही भी कोई व्यकित नशा तस्करी से सबंधित कोई फोटो या विडिया आपके पास है तो तुरन्त ड्रग इन्फो व्टसअप लाईन नम्बर 708-708-1100 से भेंजें ओर वह तुरन्त इस पर सज्ञांन लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे । और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

।।

भर्ती फर्जीवाडा में 2 काबू, अब तक 113 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व कल दिनांक 12 सितम्बर में पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कार्तिक पुत्र पेहलू राम वासी गाँव जुगलान जिला हिसार, सुनील कुमार पुत्र राजधीर सिंह वासी गाँव गोगदिया जिला जीन्द के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही, दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिनसे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उम्मीदवारो नें अपनी लिखित परिक्षा दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 12 सितम्बर को सलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 113 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है

जिला पुलिस में तैनात 39 सिपाही पदोन्नत होकर बनें मुख्य सिपाही, डीसीपी पंचकूला नें दी बधाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार राज्य स्तर पर सिनियोरिटी के पहले बैच से जिला पुलिस में तैनात 39 सिपाहियो को बतौर मुख्य सिपाही (हवलदार) पदोन्नत किया गया है ।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें सभी सिपाहियो को मुख्य सिपाही पदोन्नत होने पर बधाई देते हुए कहा कि आपकी पदोन्नति आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है और इस नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।

पदोन्नति पानें वालें सिपाही हनुमत, अन्जु, मन्दीप कुमार, रोहित कुमार, राजिन्द्र कुमार, गुरजैन्ट सिंह, सुधा रानी, प्रदीप, सलिन्द्र मलिक, अमनदीप सिंह, गुरनाम सिंह, सतबीर सिंह, दलबीर सिंह, अनिल कुमार, कमलदीप सिंह, दीपराज, प्रवेश सैणी, हरमीत सिंह, राजेश कुमार, राम सिंह, जितेन्द्र कुमार, वासू देव, राकेश कुमार, सुशील कुमार, गुरविन्द्र, बारू सिंह, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, प्रवेश कुमार, कंवर सिंह, हरदेव सिंह, राकेश कुमार, राजेश कुमार, नफे सिंह, रोहताश, सलिन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, विकास सिंह, विक्रम सिंह को मुख्य सिपाही की पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।