Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र छछरौली, प्रताप नगर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से अवगत है।

            छछरौली को सब डिवीजन बनाने में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की मेहनत है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल के समक्ष छछरौली व प्रतापनगर क्षेत्र के लगभग सभी गाँवों ने क्षेत्र में उपमंडल बनाने की माँग रखी थी। छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा मिलने से हर जाति ,हर वर्ग में खुशी का माहौल है।

            छछरौली को उपमंडल का दर्जा देने के लिए हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  व शिक्षा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का वह हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं। छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने से क्षेत्र के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा ,उनको रोजमर्रा के कार्यों में सुविधा होगी। सब डिवीजन का कार्यालय बनने से यहां पर बहुत से अन्य कार्यालय भी खुलेंगे पहले उन कार्यों के लिए हलके की जनता को बिलासपुर जाना पड़ता था या कुछ क्षेत्र जगाधरी में पडता था उनको जगाधरी जाना पड़ता था।

            अब छछरौली सब डिवीजन बनने से सभी नागरिकों को फायदा हो जाएगा  क्योंकि छछरौली केंद्र बिंदु है और यहां पर सभी ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग आसानी से आवागमन करते रहते हैं।भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि इसके साथ-साथ छछरौली क्षेत्र को उप मंडल का दर्जा मिलने से यहां के व्यापार व रोजगार के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी, छछरौली को भी हरियाणा के नक्शे पर एक नई पहचान मिलेगी। पिछली विपक्ष की सरकारों व विपक्षी विधायकों ने छछरौली क्षेत्र को पीछे की तरफ धकेलने का कार्य किया है।

            वर्ष 2014 से पहले की विपक्षी सरकारों ने छछरौली के सरकारी हस्पताल का दर्जा घटाकर पीएचसी कर दिया गया था जिसकी किसी विपक्षी सरकार ने सुध नही ली लेकिन वर्ष 2014 में हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद  शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने दोबारा से छछरौली के सरकारी हस्पताल का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी कर दिया व यहां हस्पताल में लिफ्ट युक्त तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया जिससे छछरौली का गौरव दोबारा बहाल हुआ, शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर के कुशल नेतृत्व में जगाधरी विधानसभा के छछरौली क्षेत्र को नए उपमंडल के रूप में पहचान मिली है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित पूरी भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं।