Tuesday, December 24
  • हरियाणा प्रदेश व ज़िला पचकुलां से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों ने चन्द्रमोहन को जन्मदिन की बधाई दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला –  13 सितंबर  : 

              हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने पंचकूला  जिले के लोगों को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से चौधरी भजनलाल ने मुझे आप लोगों को सौंपते हुए यह कहा था कि अब पंचकूला  ही आपका घर  है और  यही आपका परिवार है और इस उक्ति को इस जिले के लोगों ने यह सिद्ध करके दिखला दिया है कि चौधरी भजनलाल का फैसला उचित था और अपने घर के लोगों से मुझे इतना प्यार और स्नेह मिलेगा कि यही तुम्हारी कर्मभूमि बन कर रह जायेगी । यह तो उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था और युग पुरुष  और पूर्व केंद्रीय और मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की वाणी आज सत्य साबित हो रही है।

     
             अपने जन्म दिन पर पंचकूला के लोगों ने असीम प्यार दिखलाते हुए  जगह जगह फ्लैक्स  लगाकर उनके द्वारा अपनी आस्था व्यक्त की गई है उसके लिए आभार व्यक्त करने वालों और बधाई देने वालों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए भावुक हो कर भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को लोगों के प्रति दोहराते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों का प्यार और सम्मान मिल रहा है उसको पाकर मैं अभिभूत हो गया हूं।


              चन्द्र मोहन ने कहा कि मैं आपका बेटा,आपका भाई और आपका मुख्य सेवक होने के नाते केवल यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पंचकूला के लोगों की आन बान और शान को बनाए रखने के लिए मुझे कितना भी संघर्ष करना पड़े और आपके अधिकारों के लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। मैं आपके स्वाभिमान को कभी भी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा  और यह उनका पंचकूला जिले की जनता से वायदा है।  जिस प्रकार से आप मेरा मार्गदर्शन करते आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि  भविष्य में भी आपका स्नेह और आशीर्वाद सदैव ही इसी प्रकार से मुझे मिलता रहेगा ताकि हम सब मिलकर पंचकूला जिले के विकास की यात्रा में सहभागी बन सके।


               उन्होंने कहा कि जहां तक पंचकूला के विकास  का प्रश्न है भारतीय जनता पार्टी  की सरकार द्वारा द्वारा विकास के मामले में निरन्तर भेदभाव किया जा रहा है। पंचकूला के विकास के लिए जितनी भी योजनाएं आज तक बनाई गई हैं वह सभी कागजों  तक ही सीमित हैं । भारतीय जनता पार्टी बता सकती है कि पंचकूला का मैडीकल कालेज कहां पर गया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय खोलने के वायदे को ग्रहण कैसे लग गया। चौधरी भजनलाल के पंचकूला को पैरिस बनाने में बाधा के लिए कौन जिम्मेदार है यह सब कुछ पंचकूला के लोगों को जानने का हक है।


                  चन्द्र मोहन ने कहा कि वे पंचकूला के लोगों की सदाशयता और शालीनता तथा समर्थन और सहयोग का कायल हो गए हैं।मुझे नहीं मालूम है कि मैं आप लोगों का ऋण कैसे चुका पाऊंगा, लेकिन एक बात तो निश्चित है कि आपने मुझे आगे बढ़ने के लिए सदैव ही प्रेरित अवश्य ही किया है और इसी लिए मैं आपके आशीर्वाद से ही आगे बढ़ पाया हूं। उन्होंने भरोसा और विश्वास है कि हम सभी मिलकर आने वाले समय में पंचकूला जो कि हरियाणा के सिर का ताज है उसके विकास के कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।


               उन्होंने उन सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया जिन्होंने  उनके प्रति अपने भाव रुपी मोती या तो फैलैक्स लगाकर या टेलीफोन के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से मिलकर व्यक्त किए हैं। उन्होंने आज अपने दिन की शुरुआत भगवान के मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना करके की  और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज उनके निवास स्थान पर कमलेश द्वारा भण्डारे का भी आयोजन किया गया था और इस अमृत रुपी भण्डारे का रसास्वादन हजारों लोगों ने लिया और  पूर्व उप मुख्यमंत्री  ने भी सभी के साथ बैठकर इस भण्डारे का भरपूर आनंद लिया।
      उनके निवास स्थान पर  जन्म दिन की बधाई देने वालों का ताता लगा रहा, जिनमें मुख्य रूप से -और कार्यकर्ता शामिल थे।


                        शशी शर्मा,आर के कक्कड़, विजय बंसल, मनवीर कौर गिल,हेमंत किंगर,दिपाशु बंसल, गुरमेल कौर,
उषा राणी,अकक्षदीप, संदीप सोही ,विजय धिर,गौतम प्रशाद,सोहन लाल गुजर, कुलदीप गर्ग,ओम शुक्ला, नवीन बंसल,योगेन्द्र कवातरा,प्रियंका हुडा,सुषमा खन्ना,कुलवंत गिल,करतार सिंह अलहावादी,बहादुर राणा,रणदीप राणा ,रवीन्द्र रिहोड शर्मा,देवेंद्र शर्मा,अमरजीत सिंह,जेएस संगारी, कमलेष लोहाट,डाक्टर मोगा,अनुप सिंह,रण सिंह बिशनोई,सुनीता गोयल , सिमा गर्ग,सचीन सुद,सुनील सरौहा,राजीव बुकल,संदीप जलोली,विजय सैनी,रितेश कक्कड़,प्रोफ़ेसर कवलजीत,