Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन ,पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी शहर में वार्ड नंबर 6 गुरुनानक पुरा में 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली छोटी लाइन से श्मशान घाट ,हुड्डा सेक्टर 17 को जाने वाली सड़क का उन्होंने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया व सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया साथ में नगर निगम मेयर मदन चौहान, निगम पार्षद प्रीति जौहर, भाजपा नेता शैलेंद्र जौहर रहे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा में वह लगातार हर शहरी वार्ड ,कॉलोनी व ग्रामीण क्षेत्र में हर गांव का दौरा करके विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं व लोगों की मांग पर विकास कार्य करवा रहे हैं ,जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 6 गुरूनानकपूरा के लोगों की यह मांग थी कि शमशान घाट को जाने वाला रास्ता पक्का किया जाए जिस पर उन्होंने यह कार्य शुरू करवाया है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी शहर के लगभग हर पार्क में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, ओपन जिम लगाए जा रहे  है ताकि युवा, बच्चे, महिलाएं, पुरूष सभी व्यायाम कर सके व सुबह शाम सैर कर सके व खुद को तंदुरुस्त रख सके,जगाधरी शहर में लोगों की सुविधा के लिए डैकोरेटिव लाईट्स लगाई जा रही है,जगाधरी शहर में सीवरेज व वाटर स्पलाई की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है,जगाधरी बाइपास से ताजेवाला तक 4 लेन का हाईवे मंजूर हो गया है जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा।

             शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने घोषणा की है कि हरियाणा राज्य के अग्नि वीर युवाओं को ग्रुप सी की नौकरियों में ग्रांटिड नौकरी दी जाएंगी, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सहयोग से नगर निगम द्वारा पूरे जगाधरी यमुनानगर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे है,नगर निगम का प्रयास है कि नागरिकों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं की व्यवस्था की जाए,वार्ड नम्बर 6 से निगम पार्षद प्रीति जौहर ने वार्ड नम्बर 6 में करवाए जा रहे कार्यो के लिए शिक्षा मंत्री व मेयर का धन्यवाद किया व कहा कि वार्ड नम्बर 6 में आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगें।

            इस दौरान मेयर मदन चौहान, निगम पार्षद प्रीति जौहर,भाजपा नेता शैलेंद्र जौहर,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, तुषार वर्मा,शिवकुमार काम्बोज, अंकित शर्मा,योगेंद्र वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से सरकारी अधिकारी उपस्थित रहे।