सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 सितंबर :
डीएवी कॉलेज में वाणिज्य विभाग और आईबीएस (आईसीएफएआई बिज़नेस स्कूल ) की और से शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट के लिए एक एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसका विषय बेस्ट मैसेज फॉर देअर टीचर्स रहा।
कॉलेज की कार्यवाहक डॉ. आभा खेतरपाल व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरिन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।डॉ. सुरिन्द्र कौर ने कहा की हमे मानवता को उन नैतिक जड़ो तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुष्ठान और स्वतंत्रता का उद्गम हो। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उसके शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होता है !
शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थियों को शिक्षा देते है बल्कि उन्हें हमेशा अच्छा इंसान बनाने के लिए प्रेरित करते है ! माता -पिता बच्चे को जन्म देते है लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकर देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करता है ! इसलिए हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं हमे अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिये।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मीनू गुलाटी , डॉ. शिखा व एलिशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।