Wednesday, December 25

ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें, ऑनलाईन फ्रॉड होनें पर तुरन्त 1930 डायल करें : पुलिस उपायुक्त पंचकूला


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 सितंबर
:

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल से काम करना काफी कुछ आसान हो गया है जैसें कि पढ़ाई-लिखाई से लेकर जॉब तक और शॉपिंग से लेकर बैंकिंग और पेमेंट तक सबकुछ ऑनलाइन हो गया है परन्तु इस ऑनलाइन सिस्टम से लाइफ को बेहद आसान बना दिया गया है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो कि अलग -2 तरीके अपनाकर लोगो को जॉब दिलावानें , शादी तथा लॉटरी लगनें का खुद को बैंककर्मी बताकर पैसों की ठगी करते है और भोले भालें लोगो को कभी किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर, कभी कोई जॉब के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से आनलाईन फ्रॉड का शिकार बनाते है ऐसे में  साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें क्योकि साइबर क्रिमनल आपके कॉल करके, मैसेज भेजकर या किसी प्रकार का लालच देकर घटना को अन्जाम देकर ऑनलाईन ठगी करते है।

किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल पर, मैसेज पर या ऑनलाईन चेट के माध्यम से अपनी निजी जानकारी बैंक से सम्बधित , फोन पर प्राप्त ओटीपी तथा लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । साइबर पीडितो के लिए पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार थाना स्तर पर साइबर हेल्प डैस्क स्थापित किए गये है । अगर किसी व्यकित के साथ कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो वह नजदीकी थाना में जाकर साइबर हैल्प डैस्क की मदद ले सकतें है ।

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया गया है अगर कोई साइबर से संबधित शिकायत या सहायता हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर तथा आनलाईन वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला सार्वजनिक स्थान पर अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 11 सितम्बर 2022 को इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार द्वारा हंगामा करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजपाल पुत्र रामेश्वर दास वासी गाँव टोका चण्डीमन्दिर तथा बलराम पुत्र राम सिंह वासी गाँव सुखदर्शपुर चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को बरवाला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करके आमजन की शान्ति भंग करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।