Wednesday, December 25

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 सितंबर  : 

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव ऊर्जनी में आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज व मुस्लिम समाज के 50 से ज्यादा लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव वालों की मांग पर गांव में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये की ग्रांट दान देने की भी घोषणा की इसके उपरांत जगाधरी विधानसभा के गांव शेखूमाजरा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल का नागरिक अभिनंदन किया गया।

            गांव शेखपुरा में आयोजित कार्यक्रम में छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाए जाने  की घोषणा पर सतीश,सुरेश,राकेश आदि गाँववासियों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गांव वालों की मांग पर सड़क निर्माण व नाला निर्माण किए जाने की घोषणा की। गांव ऊर्जनी में भी सब डिवीजन की घोषणा का स्वागत करते हुए शिवचरण नम्बरदार, रमेश,रवि आदि ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को पगड़ी पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया,

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि क्रांतिवीर योजना के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं, 17 साल 6 माह की आयु में युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा भी करेगा और उसको ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी उसको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा और रिटायरमेंट के पश्चात उसको एक अच्छी धनराशि भी सेना द्वारा प्रदान की जाएगी, हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि क्रांतिवीर को हरियाणा सरकार नौकरी की प्राथमिकता देगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए हरियाणा भाजपा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया है जिसके अंतर्गत किसानो को उसकी फसल का भुगतान सीधा उसके खाते में प्रदान किया जा रहा है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने का पूरा प्रयास कर रही है और इसी कड़ी के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ सरकारी स्कूलों में टीचर्स की ट्रांसफर ड्राइव की जा रही है, स्कूलों के विकास के लिए हरियाणा सरकार ने सीधा सरकारी विधालयों में धनराशि भेंज दी है जिससे सरकारी विधालयों में विकास कार्य जल्द से जल्द हो सकें, हरियाणा की भाजपा सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से डाटा इकट्ठा कर रही है इसके अनुसार जरूरतमंद व्यक्ति का बीपीएल कार्ड ,वोटर कार्ड अपने आप ही बन जाएगा इसके लिए उसे किसी अधिकारी या नेता के घर चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि जगाधरी विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए और इसके लिए वह पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा के हर गांव में जाकर वह विकास कार्यों के लिए धनराशि प्रदान कर रहे हैं ताकि गांव वालों की मांग पर विकास कार्य प्राथमिकता के साथ हो सके।

            इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल शाहजहांपुर,भाजपा नेता मुदित बंसल,मंडल मीडिया प्रभारी कर्मसिंह,गौतम गर्ग,डायरेक्टर रामजतन डमौली,चौधरी सतीश,राकेश शेखूमाजरा,मंगतराम भीलपुरा,सुरेंद्र सरपंच, सुरेश शेखूमाजरा, प्रीतम सिंह,मांगा राम,शिवचरण नम्बरदार ऊर्जनी,रमेश ऊर्जनी,रवि ऊर्जनी,चुहड सिंह,अजमेर सैनी ,चेयरमैन बलविंदर मुजाफत,राजेश सैनी आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।