डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 सितंबर :
आगामी फिल्म “मोह” की स्टार कास्ट (सरगुन मेहता और गीताज़ बिंद्राखिया), निर्देशक जगदीप सिद्धू ने रविवार को नेक्सस एलांते मॉल का दौरा किया। उन्हें देख उनके फैन्स सितारों की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी संख्या में जमा हो गए। स्टार कास्ट ने अपने डायलॉग्स और गानों से वहां मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसे देखकर फैन्स ने खूब तालियां बजाई और अपना भरपूर मनोरंजन किया।