Tuesday, December 24
  • 10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के दिये निर्देश
  • नवरात्रों से पूर्व 24 सितंबर को पुनः नाले की साफ सफाई का करेंगे निरीक्षण – गुप्ता
  • एचएसवीपी को एक स्पेशल ड्राईव चलाकर मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ़्रोत्न, पंचकूला  –  12 सितंबर  :

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले का निरीक्षण किया और 10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे नवरात्रों से पूर्व 24 सितंबर को पुनः नाले की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे।


इस अवसर पर गुप्ता के साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह तथा संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।


गुप्ता ने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि उन्हें कल तक अवगत करवाया जाये कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले की साफ सफाई की जिम्मेदारी किसकी है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जिस भी विभाग के अधीन आता है, वह जेसीबी के माध्यम से इसकी साफ सफाई का कार्य 10 दिन में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को एक स्पेशल ड्राईव चलाकर मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण को मनसा देवी काॅम्पलैक्स में खाली पड़े बूथों की संख्या बताने के भी निर्देश दिये।


विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में बंद पड़ी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की दुकानो ंपर भी कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इन दुकानों की वजह से अवैध कब्जों के मामलों में वृद्धि हो रही हैं। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर के वीआईपी गेट के समीप मानव रूहानी केंद्र के सामने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणा द्वारा एमडीसी ड्रेन के सौंदर्यकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया।

गुप्ता ने नाले के सौंदर्यकरण के कार्य में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत राजीव व इदिरा काॅलोनी तक नाले की साफ सफाई का कार्य किया जाना हैं। उन्होंने कहा कि इदिरा काॅलोनी और राजीव काॅलोनी में नाले की वजह से सेक्टर-7 के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने निर्देश दिये कि नाले के सौंदर्यकरण के साथ साथ नाले की साफ सफाई भी करवाई जाये ताकि लोगों को बदबू की समस्या से निजात दिलवाई जा सके।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता एसके नंदवानी, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, अशोक राणा, अमित राठी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।