डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, पंचकूला – 11 सितंबर :
जन कल्याण उद्देश्य हेतु मेडिटच वेलनेस कंपनी ने लंगर लगाया। कम्पनी द्वारा लगाए गए 24 वे भंडारे के वितरण पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे किया गया। कम्पनी के चेयरमैन अमिताभ रूंगटा ने कहा कि हम सभी को समाज हित के लिए यथा शक्ति अनुसार योगदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं । इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , सुखपाल सिंह , सुरेंद्र सिंगला, नरेश शर्मा ने भी भंडारे में सेवा की।