मनमीत कौर को जेईई एडवांस परीक्षा में  861वाँ रैंक हासिल करने पर पीएलबी संस्था ने किया सम्मानित

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट,छछरौली   –  11 सितंबर  : 

            गांव कोट मुश्तरका कि रहने वाली एक साधारण परिवार में जन्मी मनमीत कौर ने जेईई एडवांस परीक्षा  में राष्ट्रीय स्तर पर 861वाँ रैंक हासिल कर अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पढ़ो लिखो बढो संस्था ने उनको सम्मानित किया है।

            जानकारी देते हुए मनमीत कौर की माता गुरविंदर कौर ने बताया कि उनकी बेटी ने दिन रात मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। लॉकडाउन में पढ़ाई के प्रभावित होने पर भी उनकी बेटी ने दिन-रात मेहनत करती रही और एजुकेशनल वेब साइट्स के जरिए अपने ज्ञान में वृद्धि करती रही।       

            मनमीत कौर अपनी इस खुशी का श्रेय अपनी माता गुरविंदर कौर कर देते हुए कहती हैं कि उनकी माता ने उसे घर के परिवेश में रहते हुए भी एक अच्छे कोच की तरह गाइड किया है और उसकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चैन और सुकून को खो कर पढ़ाई करने का एक अच्छा माहौल मुहैया कराया है। 

            मनमीत कौर के पिता करम सिंह भवन निर्माण एवं कारगर यूनियन से जुड़े हुए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति

ज्यादा अच्छी न होने के बावजूद भी बच्चों की पढ़ाई के लिए तकनीकी उपकरण मुहैया कराना  प्राथमिकता रही है।

            पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनमीत कौर की हौसला अफजाई के लिए फूल मालाएं पहनाकर और मिठाईयां बांटकर सम्मानित किया गया

            पीएलबी संस्था की ओर से तासिम खान, अंकित कुमार, प्रियांशु मित्तल, आज़म ख़ान, अब्दुल आहद, आर एच भागवत, बलबीर सिंह, अर्शदीप सिंह, अनमोल दीप सिंह, गुरविंदर कौर आदि मौजूद रहे।