कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट,छछरौली – 11 सितंबर :
शनिवार को जहां हाथी ने कलेसर गांव में आबादी में घुसकर उत्पात मचाया तो वही रविवार को हाथी थकान दूर करते हुए जमुना में अठखेलियां करते हुए नजर आया। हाथी लगभग 2 घंटे तक पानी में नहाता रहा उसके बाद दोबारा से नेशनल पार्क के अंदर चला गया।
ज्ञात हो कि शनिवार को नेशनल पार्क से एक हाथी ने निकलकर आक्रामक रुख अपनाते हुए कलेसर गांव के बंजारा पास में आबादी के बीच पहुंच गया था जहां पर हाथी ने गुस्से में फसलें पेड़ों को निशाना बनाया था। हाथी का आक्रामक रूप देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी थी। सूचना मिलते ही वन्य जीव प्राणी विभाग की व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा चक्र बनाकर हाथी को लगभग 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद धीरे-धीरे दोबारा नेशनल पार्क की तरफ भेज दिया गया था।
रविवार को सुबह साथी एक बार फिर यमुना में नहाते हुए अठखेलियां करता हुआ नजर आया। हाथी को यमुना के पानी में अठखेलियां करते हुए लोगों का कहना था कि शायद शनिवार को हाथी बहुत ज्यादा आक्रामक और गुस्से में था। जिसकी वजह से शायद हाथी को काफी थकान हो रही थी और रविवार को सुबह सुबह हाथी यमुना नदी के ठंडे पानी में स्नान करने पर अपनी थकान मिटाने के लिए आया है। रविवार को हाथी यमुना में नहा कर मौज मस्ती कर थोड़ी देर के बाद दोबारा फिर नेशनल पार्क में चला गया था।