हरमोहन धवन के घर पर कांग्रेस को अलविदा कहते हुए की आआपा(आम आदमी पार्टी) ज्वाइन
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 सितंबर :
पार्षद मनुवर अंसारी द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों वह लोक भलाई के कार्यों से उत्साहित होकर सेक्टर 56 के 31 परिवारों ने आज कांग्रेस को अलविदा कहते हुए आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता हरमोहन धवन के निवास स्थान पर पार्षद मनुवर की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।
सेक्टर 56 की रहने वाली सरोज, आशा, सेवा वती, मीना मल्होत्रा, पूजा, डोली, ममता, प्रेमा, किरण, कोमल, अनु, दीपा शर्मा, काजल, बरखा रानी, मोनिका, गीता पांडे, मिथिलेश, नीतू, कमला देवी, राज देवी, तारा देवी व राकेश देवी ने आज परिवार सहित आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर हरमोहन धवन ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बनता मान-सम्मान दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद मनुवर द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली सरोज को वार्ड की महिला कार्यकारिणी में शामिल करते हुए अध्यक्ष बनाया, इसी तरह आशा को प्रधान महासचिव, मीना मल्होत्रा को महासचिव, सेवा वती व पूजा को सचिव, ममता को सलाहकार, व किरण व कोमल को सह सलाहकार तथा अनु को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।