Thursday, December 26

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल – 10 सितंबर :

  • कहा कि सरकार हाॅकी खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं और मौके दे।

आज हांसी रोड़ में गप्पू के बाग स्थित सरदार मिल्खा सिंह हॉकी स्टेडियम मे जिला स्तरीय स्कूल हाॅकी टूर्नामैंट के समापन समारोह में राजा कर्ण हॉकी अकादमी के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वाइज चेयरमैन सावी चौधरी, एडवाइजर डाॅ स्वर्णलता काठपाल, मनमोहन जालवी और जिला मौलिक शिक्षा आधिकारी रोहतास वर्मा, एईओ संगीता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

  • आयोजकों ने अतिथियों का वहां पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
  • मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और जिला मौलिक शिक्षा आधिकारी रोहतास वर्मा ने अतिथियों के संग जीतने वाली अलग अलग आयु वर्ग की पुरूष वर्ग में अंडर 19 में असंध ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय, अंडर 17 में करनाल ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय, निसिंग ब्लॉक तृतीय, अंडर 14 में करनाल ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय एवं महिला वर्ग की अंडर 19 में असंध ब्लॉक प्रथम, करनाल ब्लॉक द्वितीय, अंडर 17 में असंध ब्लॉक प्रथम, करनाल ब्लॉक द्वितीय, अंडर 14 में करनाल ब्लॉक प्रथम, असंध ब्लॉक द्वितीय के लगभग 160 खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मैडल दे कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा और चेयरमैन संजय बतरा ने इस भव्य खेल आयोजन के लिए आयोजकों और सरकार द्वारा यह टूर्नामैंट करवाने की बधाई दी और कहा कि 300 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामैंट में भाग लेना जब कि चारों और किक्रेट और मोबाईल गेम्स का बोलबाला है, इस क्षेत्र में हॉकी खेल के उज्जवल भविष्य की और इशारा है, यदि सरकार हाॅकी खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं और मौके दे तो वह दिन दूर नहीं जब करनाल का नाम शाहबाद की तरह हॉकी के क्षेत्र में विश्व पटल में चमकेगा और इन खिलाडियों के गले में सुशोभित यह मैडल अलोंम्पिक मैडल में तब्दील होगा और सभी खिलाड़ियों से “यैस वी कैन” के नारे के साथ सहमति ली और नशों से दूर रहने की नसीहत दी।

  • इससे पहले अतिथियों के सम्मुख जूनियर एवं सीनियर टीम के मध्य एक मैत्री मैच भी खेला गया।
  • देवेन्द्र रौहिल्ला द्वारा बहुत बढ़िया तरीके से मंच का संचालन और कमैंटरी की गई।

इस सफल टूर्नामैंट में जिला हाॅकी कोच बृज भूषन, हाॅकी कोच मधुबन अजय कुमार, सुल्तान सिंह, सुखविंद्र सिंह, सूरज कुमार, महिला हॉकी कोच तुलसी, सर्बजीत कौर, सीमा, संयोजक धर्मबीर, कृष्ण कुमार मलिक, राहुल राणा, समीर पाल और राजा कर्ण हॉकी अकादमी के सचिव कुशल राज एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की।