Tuesday, December 24
  • 4 घंटे बाद तहसीलदार छछरौली के आश्वासन पर माने ग्रामीण

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली    10 सितंबर  : 

            पंजाबी के ग्रामीणों ने गांव की गलियों में हुए जलभराव से नाराज होकर नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की सभी गलियों में पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम ना होने से गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुसने लगा है। जिससे गांव में बीमारियां फैल रही हैं और बार-बार आग्रह करने के बाद भी प्रशासन गंदे पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे पर लगाए गए जाम की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को मनाने पहुंच गए। ग्रामीण समस्या के समाधान की बात पर अड़े रहे लगभग 4 घंटे तक ग्रामीण प्रदर्शन करते रहे उसके बाद तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को गंदे पानी की निकासी का पर्याप्त इंतजाम करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

            ग्रामीण अमित धीमान, नरेश धीमान, कलीराम, गुलशन, दीपक, प्रदीप, गौरव, सतप्रकाश, निशा, मनीषा, दीपिका, पारो देवी, सुदेश देवी व बचनो देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजेटो गांव में पानी निकासी का पर्याप्त इंतजाम ना होने की वजह से ग्रामीणों को बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की सभी गलियों में एक से डेढ़ फुट तक पानी खड़ा हुआ है। नौबत यहां तक पहुंच गई है की गलियों में खड़ा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है। गंदे पानी व कीचड़ की वजह से गांव में चारों तरफ गंदगी का माहौल बना हुआ है। गंदे पानी से हर समय गंदी बदबू आती रहती है। जिसकी वजह से घरों में बैठना तक मुहाल हो गया है। गांव में बना जोहड़ भी ओवरफ्लो हो गया है और गंदे पानी की निकासी करने के लिए बनाई गई पुलिया को पूरी तरह से ब्लॉक हो गई है। जिसकी वजह से समस्या खड़ी हो रही है। गंदा पानी व कीचड़ की वजह से गांव में मक्खी मच्छरों की भरमार हो गई है। गांव में फैली गंदगी की वजह से छोटे बच्चे बीमार होने लगे हैं। छोटे बच्चों में डायरिया पेचिश हैजा जैसी बीमारियों का प्रकोप हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव में गंदे पानी की निकासी का पर्याप्त इंतजाम कराने के लिए निवर्तमान सरपंच सचिव बीडीपीओ प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार आग्रह कर चुके हैं। उसके बावजूद भी गांव की मुख्य समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। गांव की गलियां गंदे पानी के जमा होने से लघु तालाब बन चुकी है। प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार समस्या के समाधान का आग्रह करने के बाद भी पानी निकासी का कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण परेशान होकर नेशनल हाईवे पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं।

            ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे तक नेशनल हाईवे पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे पर जाम व धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर जगाधरी डीएसपी प्रमोद कुमार, सदर जगाधरी थाना प्रभारी, छछरौली थाना प्रभारी मौके पर ग्रामीणों को मनाने पहुंचे। पर ग्रामीणों ने सभी अधिकारियों के सामने अपनी समस्या के समाधान की मांग रखी। काफी देर बाद तहसीलदार छछरौली ने मौके पर खड़े होकर ब्लॉक हुई पुलिया को जेसीबी की मदद से खुलवाया व ग्रामीणों को  आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। उसके बाद ग्रामीण धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए राजी हुए।