सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 सितंबर :
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के कॉमर्स और विपणन विभाग के बज़कॉम कनेक्शन क्लब की ओर से निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को कॉलेज की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा इंशिका ने, द्वितीय स्थान बीसीए की कोमल, तृतीय स्थान बीकॉम की मन्तशा तथा बीकॉम की योगिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा पायल, द्वितीय स्थान बीकॉम की गुरशरन कौर, तृतीय स्थान बीकॉम की रुपाली तथा बीकॉम की कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्देशिका डॉ वरिंदर कौर गांधी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अतरेजा ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की मुख्य भूमिका डॉ हरविन्दर कौर, रचना आनंद, डॉ नीना गोयल तथा डॉ वंदना सिंह ने निभाई। इस अवसर पर सुखविन्दर कौर, सर्वजीत कौर, गगन भंडारी, पूजा आनंद, लखविंदर कौर, दीक्षा चावला, ऋचा, वंदना, बुलबुल और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।