Wednesday, December 25

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 08 सितंबर :

     एन. ए. कल्चरल सोसायटी की फांऊडर प्रेसिडेंट निखार को  भगवती फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय गरिमा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

गत दिवस भक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निखार   आंनद मिढ्ढा  को  समाज के हितों के लिए किए गए उत्कृष्ट  कार्यों  के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम अंबाला के ओ पी एस विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 50 शिक्षाविदों और सोशल वर्क्स को सम्मानित किया गया।इस शुभ अवसर पर डा. सुखदा प्रीतम सी जे एम अंबाला मुख्य अतिथि थे और दीपक रिजनल शिक्षा अधिकारी विशेष अतिथि रहे। 

भक्ति फाउंडेशन के को फाउंडर आदित्य वर्मा ने निखार को उनके कार्यों के लिए बधाई दी और उन्होंने यह उम्मीद जताई कि निखार भविष्य में भी यूं ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करती रहेंगी।