बाबा रामदास विधापीठ, कुलवेहड़ी में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल  –  08 सितंबर           

            कल भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा के द्वारा सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत बाबा रामदास विधापीठ, कुलवेहड़ी में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 विधालयों के करीब 50 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। शाखा की अध्यक्षा प्रियंका काठपाल ने सभी विधालयों का बाबा रामदास विधापीठ के प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया व सभी को शुभकामनाएँ दी।

            कार्यक्रम का प्रारंभ विधालय की प्रबंधक सभ्या बतरा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व मौजूद सभी सदस्यगण के द्वारा वंदेमातरम के गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में निष्पक्ष निर्णायक मंडल का गठन किया गया। विधार्थियों ने हिंदी व संस्कृत में गीत प्रस्तुत किए। अध्यक्षा प्रियंका काठपाल ने बताया कि भारत विकास परिषद के द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है इसमें प्रथम आने वाली व हिंदी व संस्कृत दोनो भाषाओं में गीत प्रस्तुत करने वाली टीम ही आगामी होने वाली प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। इस प्रकार से हम हमारी वैदिक भाषा संस्कृत को भी संजोने का कार्य कर रहे हैं। इस प्रकल्प के प्रमुख संजय बतरा रहे। सभी विधालयों के साथ सम्पर्क का कार्य संजय बतरा ने बखूबी निभाया।

            कार्यक्रम में एडवोकेट वेदपाल (प्रदेश महामंत्री(भाजपा हरियाणा) बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। प्रमोद नागपाल, जोगिंदर जूड, संदीप कुकरेजा, राकेश अरोड़ा, देवेन्द्र नागपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंच संचालन का कार्य देवेन्द्र रोहिला के द्वारा किया गया। प्रभा शर्मा और निधि गुलाटी ने रजिस्ट्रेशन का कार्यभार संभाला। प्रतियोगिता में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-7 की टीम प्रथम, डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन की टीम द्वितीय व प्रकाश पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

            कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह दिए गए व सभी विधार्थियों को सहभागिता के प्रशस्तिपत्र दिए गए। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य नीनू चांदना व अमनदीप कौर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिए अध्यक्षा ने उनका धन्यवाद किया। प्रथम आने वाली टीम अब 16 अक्टूबर को पंचकुला में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।