सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 सितंबर :
उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन टीम द्वारा गांव भगवानगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को शोषण से बचाने के लिए बच्चो के साथ ओपन हाउस कार्यक्रम रखा गया।जिसमें सभी बच्चों को बाल संरक्षण कानूनों के बारे में बताया गया। चाइल्ड लाइन टीम के डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय चाइल्डलाइन 1098 की परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं चाइल्डलाइन की कोऑर्डिनेटर शैफाली ने चाइल्डलाइन 1098 के बारे में बताते हुए कहा की ये नंबर टोल फ्री नंबर है। ये 24 घंटे सातों दिन चलने वाली सेवा हैं।इस परियोजना के अंतर्गत 0 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए संरक्षण हेतु कार्य किया जाता है।
चाइल्डलाइन की काउंसलर स्वाति ने बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया ,उस स्थिति मे भी चाइल्डलाइन कार्य करती है,ऐसी किसी भी परेशानियों में फंसे बच्चों के लिए स्वयंसेवक बनने का कार्य किया जाता है। कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा गुम हो गया हो,किसी बच्चे के साथ शोषण हो रहा हो, किसी बच्चे के साथ मारपीट हो रही हो, किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो, कोई बच्चा बेघर व बेसहारा हो कोई बच्चा नशे में लिप्त हो ऐसे बच्चे जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की जरूरत हो।इस मौके पर चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी, आरएन मिश्रा,हनी और स्वाति उपस्थित रहें।