Wednesday, December 25
  • दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में दी शिकायत

कोशिक खानडेमोक्रेटिक फ्रंटछछरौली /यमुना नगर  –  08 सितंबर  :

पीडब्ल्यूडी एसडीओ व जेई विवाद मामले में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जेई के समर्थन में थाने के बाहर रोष प्रकट किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने थाना छछरौली में जाकर एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग रखी।

ज्ञात हो कि बुधवार को पीडब्ल्यूडी एसडीओ छछरौली अजेय भाटी व जेई इकबाल सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दे रखी है। जेई इकबाल ने बताया कि बुधवार को पीडब्लूडी एक्सईएन की मौजूदगी में एक मीटिंग की जा रही थी। जिसमें एसडीओ अजय भाटी ने उनको गाली गलौज में मारपीट की है। जेईई का कहना है कि एसडीओ अजय भाटी उनके साथ रंजिश रखता है और बार बार उन को अपमानित करता है। रेस्ट हाउस छछरौली में एक्सईएन की मौजूदगी में हो रही मीटिंग में भी उन्होंने उसके साथ गाली गलौज मारपीट की है। जिसके बारे में कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दे दी गई है।

इसी तरह एसडीओ अजय भाटी ने बताया कि इकबाल जेई दिए गए किसी भी कार्य को सही ढंग से नहीं करता था और कार्य ना करने पर कारण पूछने पर वह हर समय तू तू मैं मैं करने के लिए तैयार रहता है। पिछले काफी दिनों से विभागीय कार्यों को लेकर वह गंभीर नहीं था। जिसको कई बार चेतावनी दी गई है। उसके बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आया। जेई अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह है। उसकी कार्यप्रणाली को लेकर विभाग को चिट्ठी भी लिख दी गई है। इसी बात को लेकर एक्सईएन की मौजूदगी में मीटिंग का आयोजन किया गया था। मीटिंग में भी उसने मेरे साथ बदतमीजी से बातचीत करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। मेरी तरफ से भी इकबाल सिंह के खिलाफ थाने मे  शिकायत दे दी गई है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

इस बारे में थाना प्रभारी लज्जाराम का कहना है कि एसडीओ व जेई दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज मारपीट शिकायत दे रखी है। जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई कर दी जाएगी।