Wednesday, December 25
  •             जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं  – शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  08 सितंबर  : 

             हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद पूरे जगाधरी हल्के में उत्साह व खुशी का माहौल है और आज उसी कड़ी के अंतर्गत उनसे भाजपा मंडल छछरौली के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिलकर धन्यवाद किया।शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  छछरौली क्षेत्र में  नए सब डिवीजन के बनने से लोगों के जन कल्याण के लिए हरियाणा में भाजपा सरकार पूरी तरीके से कार्यरत है , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गांव छछरौली, गांव कोट गांव खदरी व गांव प्रताप नगर में नए हस्पतालों का निर्माण करवाया जा चुका है जिससे लोगों को इलाज में सुगमता आ रही है,इसी प्रकार प्रताप नगर में उप तहसील, नया सरकारी कॉलेज ,आईटीआई की बिल्डिंग ,बिजली बोर्ड का सबडिवीजन ,नया बस स्टैंड भी बनवाया जा चुका है।

            क्षेत्र के हथिनी कुंड व कलेसर गांव को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है, छछरौली के सरकारी कॉलेज में लगभग ₹15 करोड़ रुपये की लागत से एक नए अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। क्षेत्र में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भी मंजूर हो चुका है जिससे लकड़ी उत्पादक किसानों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा, और अब छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से इन सभी गतिविधियों में और अत्याधिक जोर आएगा व यहां पर और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे। छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से यहां एसडीएम ऑफिस के साथ-साथ कई अन्य सरकारी विभागों के भी दफ्तर खोले जाएंगे जिससे जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल  के कुशल नेतृत्व में छछरौली को नए उपमंडल के रूप में पहचान मिली है और इसके लिए वह सभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सहित पूरी भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हैं।

            इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,मंडल मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सैनी, हरियाणा कोपरेटिव बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली,शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा हडौली,सरपंच फकीर चद,सरपंच हडौली,सरपंच जाटोवाला,गुरपाल सिंह,शक्ति केन्द्र प्रमुख राजबीर सिंह, मामचंद शेरपुर ,नकुल शर्मा ,केशव खेतरपाल,रमेश कुमार ,पंकज गर्ग,सुशील कुमार, राजेश गोयल,गुलशन गोयल, लक्ष्मी चंद,हुक्म चंद,नरेश कुमार सहित मंडल के बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।