कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
गांव खिजरी में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान के छोटे भाई चौधरी अरशद खान ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर चौधरी अरशद खान ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहना चाहिए। खेलने से हमारा शरीर निरोग और चुस्त बना रहता है। मुख्यातिथी चौधरी अरशद खान ने क्रिकेट कमेटी को रु॰ 21000 रु का नगद सहयोग दिया और कहा कि भविष्य में खिजरी क्रिकेट क्लब या अन्य किसी को भी खेल के सामान या अन्य किसी सहयोग की जरूरत की हो तो वह सहयोग के लिए उनसे इस बारे में मिल सकते हैं। वह हर संभव सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा बच्चों को नशें से दूर रहना चाहिए वह खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर अनस, तहसीन, अब्दुल हक, महबूब, रोकी खिजरी, मनीर, राहत, कलीम, धीरज हारून, बिल्लू,व अन्य लोग मौजूद रहे।