सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :
रुद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैठक में कार्यों की जानकारी देते हुए ट्रस्ट प्रधान अलका गर्ग ने बताया कि समाज में रहने वाले प्रत्येक सक्षम व्यक्ति की यह कोशिश होनी चाहिए कि वह जरूरतमंद व्यक्ति की अपनी क्षमता अनुसार सहायता कर सकें, रूद्राक्ष वेलफेयर ट्रस्ट आगे भी सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेंगा।
प्रधान अलका गर्ग ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता की जा सके। उन्होंने बताया कि उनसे जितना बन पड़ता है वह उतना सामाजिक कार्य में हर जाति वर्ग के लोगों का हाथ बंटा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अच्छे कार्यों में लोगों को भागीदारी करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि अच्छा कार्य कर रहे लोगों का हौसला बढ़ सके और जरूरतमंदों तक राहत कार्य पहुंचाया जा सके। इस दौरान सोनिया गोयल, मनीष गर्ग साथ रहे।