पुलिस नें जुआ खेलते 14 व्यक्तियो को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, अवैध शराब की बिक्री तथा जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 05 सितम्बर को पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 14 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रमेश कुमार पुत्र सतपाल वासी मनीमाजरा चण्डीगढ, सन्दीप कुमार पुत्र राम प्रकाश वासी सेक्टर 17 पंचकूला, सुरेश कुमार पुत्र चरणजी लाल वासी भैंसा टिब्बा मन्सा देवी पंचकूला , मोहिन्द्र कुमार पुत्र किशोरी लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, तरुण कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी शालीमार इन्कलेव जीरकपुर पंजाब , सन्दीप वधवा पुत्र हरनंद वधवा वासी अजीत इन्कलेव ढकौली जीरकपुर पंजाब, राजेन्द्र कुमार पुत्र पुरुषोतम वासी बसंत विहार ढकौली जीरकपुर पंजाब , राजेश कुमार पुत्र मोहन लाल वासी पावर कालौनी सेक्टर 15 पंचकूला, नरेन्द्र सिंह पुत्र बलवन्त सिंह वासी सेक्टर 12 पंचकूला, राजेश पुत्र हरी राम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , विपिन कुमार पुत्र सोमय राम वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, ब्रिजेश पुत्र रामजी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अमनदीप पुत्र धर्मपाल शर्मा वासी सोहन नगर कालका, तथा अमन कुमार पुत्र चमन लाल वासी गाँव रामपुर जुंगी मढावाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 66950/- रुपये बरामद किया गया । गिरफ्तार किये गये जुआरियो के खिलाफ संबधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
क्राईम ब्रांच नें गांजा सप्लायर को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम के साथ -2 नशीला पदार्ध की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को नशीला पदार्थ गांजा 1 किलो 700 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र पुत्र वेचई वासी गाँव नुरुदिन जहांगिरगंज जिला अम्बेडकर नगर उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला में अमरटेक्स की तरफ मौजूद थी तभी वहां पर एक व्यकित हाथ में थैला लेकर अमरटैक्स की तरफ आता दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम नें उस व्यकित का काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता रविन्द्र उपरोक्त बतलाया । जिस व्यकित के हाथ में लिये थैलें को चैक करनें पर उसके अन्दर से नशीला पदार्थ कुल 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस व्यकित के पास नशीला पदार्थ गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 37 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पी.ओ. स्टाफ एएसआई भुपेन्द्र सिंह द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर करीब दो माह में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया ।
माह जुलाई 2022 में गिरफ्तार किये गये 20 आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र जय सिंह वासी गाँव मडलाये रायपुररानी, भावना अरोडा वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला, अशोक कुमार पुत्र बुधराम वासी गाँव बजरुड रोपड पजांब, जनारधन प्रशाद पुत्र कृपा वासी सुखसंसार अपार्टमेन्ट खरड जिला मोहाली, सुरेन्द्र राय पुत्र स्व. गतिप्रशाद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, राजेश कुमार पुत्र प्रेमचंद वासी डीएलएफ पिन्जोर ,सजंय बैरोगी पुत्र अमरनाथ वासी सेक्टर सी डिफेन्स कालौनी पजोखरां अम्बाला, खालिद पुत्र बबन वासी हरमिलाप नगर, मदन जैन पुत्र नानक चंद वासी देहरादून उतराखण्ड, सजींव कुमार पुत्र तेजा सिंह वासी गाँव धनाना पजोखरा अम्बाला, ईशवर सिंह पुत्र दास राम वासी गाँव शाहपुर पिंजोर पंचकूला, चरणजीत सिंह पुत्र हरफुल सिंह वासी विकासनगर बलटाना मौहाली, हरिप्रसाद पुत्र छोटेलाल वासी मक्खन माजरा चण्डीगढ, सजींव कुमार पुत्र राजकुमार वासी गांव रामगढ चण्डीगढ पंचकूला, राकेश कुमार पुत्र राम चरित्र पटेल वासी सेक्टर 52 चण्डीगढ, शैलेंस कुमार पुत्र राजेन्द्र शर्मा वासी गांव खेडी डेरा बस्सी मौहाली, मनोज कुमार पुत्र बृजलाल वासी गाँव शेरला परमाणु सोलन हिमाचल प्रदेश, किरण वर्मा पत्नी राज वर्मा वासी सेक्टर 20 पंचकूला,उदयपाल पुत्र रुलदा डीएसस स्टेट ढकौली मौहाली, सन्नी कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
माह अगस्त में गिरफ्तार किये गये 17 आरोपियो की पहचान प्रेम कुमार पुत्र सरता राम वासी सेक्टर 39 चण्डीगढ, सिमरनजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह वासी सेक्टर 15 बुडैल चण्डीगढ, जितेन्द्र पुत्र प्रेम वासी मौली जागरां काम्पलैक्स चण्डीगढ, सन्तोष पुत्र महातम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकुला, अमरजीत कौर पत्नी जसबीर सिंह वासी गांव माजरी सेक्टर 02 पंचकुला, गिरीषपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी सैक्टर 8 पंचकुला, नसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकुला, सतीश कुमार उर्फ पिन्टु राना पुत्र काका सिंह वासी गांव रामपुर बहल तहसील डेराबसी जिला मोहाली पंजांब, पल्लवी स्वराज वासी सेक्टर 15 पंचकुला, शहजाद अहमद पुत्र वकील अहमद वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ, जनार्दन प्रशाद पुत्र शिव चन्द वासी शक्ति नगर कालेज रोड डेराबसी जिला मोहाली पंजाब, सतपाल सिंह पुत्र भजन सिंह वासी मलोया कालौनी चण्डीगढ, दीपक कुमार पुत्र गिरधारी लाल वासी ग्रीन वैली ढकौली जिला मोहाली पंजाब के रुप में हुई ।
इन्चार्ज पी.ओ. स्टाफ एएसआई भुपिन्द्र सिंह नें बताया कि माह जुलाई व अगस्त में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें उदघोषित अपराधियो को पकडनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए दो माह में 37 मामलों में 37 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है और इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है । जिस कार्रवाई में माह सितम्बर में अब तक 06 उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से कुछ आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 174-ए के तहत एक या एक से ज्यादा मामलें दर्ज है ।
पचांयती जमीन से शीशम के पेड चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 सितम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के द्वारा कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को शीशम के पेड चोरी करनैं के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी की पहचान मौहमद अली पुत्र फैजल दीन वासी गांव आसरेवाली चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 सितम्बर 2022 को पुलिस थाना रायपुररानी में सूचना प्राप्त हुई कि गाँव टोडा में पंचायती जमीन में लगे 4 शीशम के पेड काट लिये गये है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें मौका पर पहुंच वारदात को अन्जाम देनें वालों खिलाफ धारा 379/411 भा.द.स के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में आगामी छानबीन करते हुए शीशम के पेड चोरी करनें वालें एक व्यकित को टैंकर सहित गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास शीशम के कटे पेडो को टैंकर बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।