Tuesday, December 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 सितंबर :

रेड क्रॉस यमुना नगर द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य जितेंदर धीमान को अपनी सवर्गीय माता जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाने पर सम्मानित किया गया है, इस कैंप में 180 यूनिट एकत्रित हुए थे,जितेंदर धीमान का का कहना है की वे हर साल 19 अगस्त को ऐसा ही विशाल कैंप लगाएगे, रेड क्रॉस यमुना नगर के सचिव डॉक्टर सुनील ने कहा कि जितेन्द्र धीमान ने अपनी स्वर्गीय माता शकुंतला धीमान के जन्मदिन पर रक्तदान लगातार बहुत ही नेक कार्य किया और समाज को रक्तदान शिविर लगाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जो बहुत ही सराहनीय है  रक्तदान सबसे बड़ा दान है हर इंसान को जिसकी उम्र 18 से 65 साल है उनको अपने जन्म दिन और परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर लगाने चाहिए। ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।