Tuesday, December 24

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/ यमुनानगर :

अनाज मंडी में भीम गर्जना कार्यक्रम में अंबेडकर युवा मंच का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे गीतकार रविशंकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संतों की वाणी से संगत को अवगत कराया। कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि रिंकू कमी माजरा व रिंकू इस्माइलपुर ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का मंच संचालन डा रामकुमार जैधरी द्वारा किया गया । मिशनरी गायक मंजीत मेहरा रोहतक ने कार्यक्रम के दौरान संतो महापुरुषों की वाणी का प्रचार किया और गीत के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर व महापुरुषों के संघर्ष व जीवनशैली से महिलाओं बच्चों और युवाओं का मार्गदर्शन कर अंधविश्वास से निकलने का मार्ग बतलाया । जानकारी देते हुए रामकुमार जैधरी ने कहा हमें सदा संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और पढ़ लिख कर अपने परिवार समाज व देश की सेवा में आगे आना चाहिए। हमें आपसी भाईचारा निभाते हुए देश सेवा करनी चाहिए।

मौके पर कार्यकारिणी कमेटी में मौजूद उपाध्यक्ष शशि कुमार, मनदीप टोपरा, अमित मंडोली, राजेश कुमार डमोली, कमल कुमार शेखुपुरा, श्रीपाल शाहपुरा, अश्विनी सुड़ल, बलराज टापू,जिला की खंड कमेटियों के द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाया गया । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या ,बेटियों को बराबर का दर्जा देने बारे में आये हुए लोगो को नाटक के द्वारा प्रेरित किया । डेरा बाबा लाल दास कपाल मोचन से आये सन्त ने बानी का प्रचार करते हुए बताया कि जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए ।

सन्त मैनपाल डेरा छछरौली ने मंच के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो की प्रसंसा की ।डेरा फर्कपुर से प्रधान रविन्द्र व विक्रम डमोलिया ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की।इस मौके पर मनीष फतेहपुर, रमन भोगपुर,सौरभ गोलनी,विपन व नीरज संजू इस्माइलपुर विवेक, पंकज छछरौली ,पंकज हाड़ोली, टिंकू खारवन, लाभ सिंह ,कुलदीप तिमहो व हजारो की संख्या में दूर दराज से आये समाज सेवी व बुजुर्ग, युवा ,महिलाएं व बच्चे शामिल हुए ।