गुरु व शिष्य का रिश्ता ज्ञान व समर्पण का रिश्ता है : डॉ शमीम शर्मा
कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कलवाली :
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय औढां में नव सत्र के प्रारंभ व अध्यापक दिवस के अवसर पर हवन समारोह का आयोजन किया गया। आचार्य पंकज शर्मा ने मधुर आवाज व अंदाज में मंत्रोउचारण करते हुए महाविद्यालय प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह सरां के हाथों महाविद्यालय की समृद्धि हेतु आहुति डलवाते हुए संस्थान के स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरमीत कौर ने बताया कि इस समारोह में जसवीर सिंह जस्सा, डॉ शमीम शर्मा प्रबंधकीय निदेशक जेसीडी विद्यापीठ सिरसा व डॉ सुनीता सियाल ने विशेष रूप से शिरकत की। डॉ शमीम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु व शिष्य का रिश्ता ज्ञान व समर्पण का रिश्ता है। विद्यार्थी वर्ग को सदैव महत्वाकांक्षाओं के पंखों से उड़ान भरने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने दादू दयाल के दोहे “सिर पै जादू तुरत करै” के हवाले से कहा कि सच्चे अध्यापक वहीं है जो विद्यार्थी वर्ग को अपने मोहपाश में बांध लेते हैं।इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
मंच संचालन डॉ इंदु सहारण द्वारा विधिवत रूप से किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं हिना, कोमल, भावना, नीतू, जशनदीप, नैंसी, सीमा, अंजलि, माया, मीनाक्षी, आरती एवं नवीना ने कबीर जी के दोहों “गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागूं पाय”, “ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोय”, “गुरु कुम्हार शिष्य कुम्भ है” आदि का मधुर गायन किया। अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में परमपाल, सुखनूर, परमपाल, डिंपल, सुखप्रीत, राजन, रमन,अलीशा, चेतन, रानी, पूजा व सुजाता ने कोरियोग्राफी प्रस्तुत करके सराहना बटोरी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्रवक्ता गण मीनाक्षी जैन, रजनी मेहता, डॉ मोनिका गिल, चंचल सेतिया, स्वर्णा बजाज, मोनिका कसवां, पूजा रानी, एकता रोहिल्ला,वर्षा सांगवान, रीया गुप्ता एवं समूह छात्राएँ उपस्थित रहीं।