शिक्षकों राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान – सिंगला
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/ यमुनानगर :
धर्म बीएड कॉलेज पंजेटो में शिक्षक दिवस अवसर पर जन कल्याण समिति प्रतापनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के 21अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अश्वनी सिंगला निदेशक ओशिशफ़ैब्रिकेशन ने मुख्यातिथि के रूप में में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ मुकेश कुमार सहगल ने की। कार्यक्रम में अश्वनी गोयल संयोजक गौसेवा समिति व उप ज़िला शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
सबसे पहले संस्था के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया और बताया कि जन कल्याण समिति प्रति वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षा अलंकार सम्मान प्रदान करती है । उन्होंने बताया कि समिति सामूहिक विवाह , आँखो में लेंस डलवाना , रक्तदान कैम्प लगवाना आदि कार्य भी समय समय पर करती हैं। मुख्यातिथि अश्वनी सिंगला ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है जिस देश में शिक्षक का सम्मान होगा वहीं देश उन्नति करता है । जनकल्याण समिति का सेवा का कार्य सराहनीय हैं ।शिक्षाविद मुकेश सहगल ने कहा कि सभी शिक्षकों को डॉ राधा कृष्णनन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डा राधाकृष्णन एक आदर्श अध्यापक थे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर कैलाश कुमारी उप जिला शिक्षा अधिकारी, रविंद्र राना , भाजपा नेता गुलशन अरोडा ,विकास वालिया ,नरेश गुप्ता ,पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रधान सुखबीर सिंह , विनय चंदेला , डा रमेश धारीवाल ,हुकम सिंह, पदम चौहान , मनोज पंजेटा , ऋतु यादव , सुषमा ,सुशील चौधरी, डॉ दर्शना राठी, मधुकर चौहान , जयकुमार रोहिला ,राजेश कश्यप , गगन ग्रोवर , असलम , अमन बिंद्रा , आदि उपस्थित रहे।