डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – पंचकूला 5 सितंबर :
आज पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण अवॉर्ड से नवाज़ा गया। ब्रेव सोल्ज़ ओर्गनायज़ेशन द्वारा शिवालिक व्यू चंडीगढ़ में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा, पंजाब,राजस्थान तथा हिमाचल के 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर आनंद अग्रवाल तथा आईआईटी रूड़की के प्रोफ़ेसर डॉक्टर नवनीत अरोरा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणिय रहने वाली श्रीमती प्रियंका पुनिया को पानीपत में नारी तू नारायणी संस्था द्वारा शिक्षक रतन से भी सम्मानित किया गया था ।