Tuesday, December 24

नशे सम्बंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतु नशीला पदार्थो का प्रयोग तथा अवैध तस्करी करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु सूचना प्राप्त करनें हेतु जिला पुलिस पंचकूला द्वारा व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया है जिस संबध में पंचकूला पुलिस का आमजन से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की नशे सम्बंधी सूचना तुरन्त उपरोक्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना व्टसअप के माध्यम से व्टसअप मैसेज, फोटो, विडियो तथा लॉकेशन भेजकर पुलिस का सूचना दे सकतें है सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और ठोस सूचना पाया जानें पर उचित इनाम भी दिया जायेगा ।

पैसा इन्वेस्टमेंट हेतु ट्रैडिंग एप का झांसा देकर साइबर फ्राडस्टर से रहे सावधान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक दोस्ती करके वह चेट के माध्यम से बातचीत करके पैसा इन्वेस्टमैट हेतु एप इन्सटॉल  करवाकर ट्रैडिंग का झांसा देकर ज्यादा पैसा कमानें हेतु आपको लालच दिखाकर आपके साथ आनलाईन ठगी करते है ऐसें में फ्राडस्टर पहले तो आपके द्वारा कम मात्रा में पैसा इन्वेस्टमैंन्ट करके आपको लाभ दिखाते है फिर वह आपके 10 हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट को  20 हजार रुपये में ट्रांसफर कर देते है क्योकि पहले तो वह आपको अपनें विश्वास में लेगें जब आपका यकीन हो जाता है फिर वह साइबर क्रिमनल आपको 5 लाख, 10 लाख या इससे ज्यादा पैसो की इन्वेस्टमेंट करनें के लिए कहते है फिर आप उनकी बातों में विश्वास करके ज्यादा पैसों इन्वेस्टमेंट कर देते है फिर साइबर फ्राडस्टर आपके पैसों को ट्रैडिंग एप के माध्यम से  करोडो रकम मे दिखाते है फिर वह उस पैसे को निकलवानें हेतु पैसो की डिमांड करते है और आपके द्वारा इन्वेस्टमेन्ट में लगाया पैसो की चूना लगा देते है ऐसे में साइबर थाना में ऐसा ही एक मामला आया है जिस मामलें में धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।