Tuesday, December 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

     अग्रवाल युवा मंच रजि. जगाधरी के नवनिर्वाचित प्रधान पंकज मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि  संस्था के त्रिवार्षिक चुनाव महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन अमर विहार जगाधरी में  निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिस में संस्था के प्रधान पद पर पंकज मंगला को निर्विरोध प्रधान चुना गया, संस्था उपप्रधान विनय बंसल , महासचिव विनीत अग्रवाल , सहसचिव कपिल गोयल , कोषाध्यक्ष अतुल गोयल को चुना गया,चुनाव अधिकारी लैक्चरार कुलदीप गुप्ता व एडवोकेट अनिल गुप्ता रहे और सभी कार्य इन्हीं की देख रेख में हुआ, नवनियुक्त प्रधान पंकज मंगला ने कहा की उनकी  प्राथमिकता महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन को पूर्ण करवाना और समाज में आयी कुरितियो को दूर करने पर रहेगी। इस अवसर पर पर संस्था के संरक्षक पंकज मित्तल,  पंकज गोयल,  राजेन्द्र गोयल, आशीष मित्तल, प्रवीण मित्तल, डा.अनुज गर्ग, विमल अग्रवाल,अनुज गर्ग, सन्नी गोयल, अमित जैन, मयंक  गोयल, सुमित गुप्ता, संजय बंसल एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौके पर माजूद रहे।